Truecaller Call Recording: अब आसानी से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड और साथ ही लिखित में ले सकेंगे बातचीत का पूर्ण ब्यौरा।

Truecaller Call Recording: भारत के साथ दुनिया के अन्य देशों में किसी के सहमति के बिना कोई कॉल रिकॉर्ड करना अवैध है। परंतु App स्टोर पर उपलब्ध कुछ अन्य पार्टी ऐप की मदद से अभी भी कॉल रिकॉर्ड कर पाना आसान है पर जब बात साउंड कॉलिटी की आती है तब थर्ड पार्टी ऐप है इतने प्रभावशाली नहीं होते। इसी बीच Truecaller Call Recording अपने फीचर को वापस लाने जा रहा है। टुकोलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर के Truecaller Call Recording की सुविधा वापस लाएगा इस सुविधा का उपयोग एंड्रॉयड और ios यूजर ले सकेंगे।

Truecaller Call Recording एंड्रॉयड और ios दोनों पर करेगा काम।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2018 में एंड्रॉयड पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहली बार देखने को मिला था परंतु एपीआई तक बहुत सीमित करने के कारण गूगल द्वारा इस फीचर को हटा गया। जिसकी कमी फिर से ट्रूकॉलर इस कमी को पूरा करने वाला है। एंड्रॉयड यूजर अगर ट्रूकॉलर डायलर का उपयोग करते हैं तो वह सीधे कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है वहीं दूसरे डायलर के प्रयोग के समय उन्हें फ्लोटिंग कॉल रिकॉर्डिंग का बटन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं पड़ेगी Aadhar Card की जरूरत

दूसरी तरफ अगर बात एप्पल यूजर्स की करें तो आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल मर्ज करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप के जरिए एक रिकॉर्डिंग लाइन कॉल करनी होगी। एक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कंपनी द्वारा बताया गया है कि, कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही दूसरे व्यक्ति को एक बीप का आवाज सुनाई देगा, जो यह बताएगा कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।

Truecaller Call Recording के साथ ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा।

कंपनी Truecaller Call Recording फीचर के अलावा यूजर्स को ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा उपलब्ध करने वाली है। इस सुविधा के माध्यम से दो लोगों के बीच जो भी बात होगी वह लिखित रूप में उपलब्ध हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी द्वारा इस फीचर को अगले हफ्ते लांच कर दिया जाएगा। रिकॉर्डिंग में की गई बात को सच करने के लिए यूजर ट्रांसक्रिप्ट का उपयोग कर तुरंत सर्च करने में सक्षम होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फिलहाल अमेरिका में कुछ iOS यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रूकॉलर द्वारा यह सुविधा प्रीमियम यूजर्स को दी जाएगी। ट्रूकॉलर द्वारा लाई जाने वाली सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Updated: July 2, 2023 — 11:15 am

Leave a Reply