Share Market में अगले हफ्ते इन फैक्टर्स का होगा बड़ा असर, जान लेंगे तो लॉस से बचेंगे

ऑटो सेल्स और HDFC Bank के मर्ज का असर सबसे ज्यादा इस हफ्ते Share Market पर होने वाला है। इसके साथ ही कुछ कंपनियां इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाली हैं जिसका असर भी Share Market पर होगा। अदाणी एंटरप्राइज के अलावा जानिए ओर कोनसी कंपनियां इस हफ्ते होंगी एक्स-डिविडेंड |

Share Market

Share Market: शेयर मार्केट इस हफ्ते जब खुलेगा तो बाजार पर पहला असर ऑटो सेल्स का होगा। इसके साथ ही HDFC-HDFC Bank के विलय का भी शेयर पर असर देखनों को मिलेगा । दोनों बैंकों का विलय 1 जुलाई से ही असरदायक हो गया है। कुल मिलाकर देखें तो इस हफ्ते भी खरीदारी का जोर रहेगा लेकिन इसके साथ ही बिकवाली भी नजर आ सकती है। 3 जुलाई सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में Share Market पर इन फैक्टर्स का होगा ज्यादा असर।

FOMC मीटिंग

अगले हफ्ते जून पॉलिसी मीटिंग का FOMC मिनट्स के साथ अनएंप्लॉयमेंट डेटा और नॉन-फार्मिंग पेरोल के आंकड़े पर दुनिया भर के निवेशकों की नजरें है ।

लेकिन लेबर मार्केट अभी एसा का ऐसा ही टाइट बना हुआ है।

डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग PMI के जून के आंकड़े जुलाई को जारी होने वाले हैं। वहीं S&P ग्लोबल सर्विसेज PMI और कंपोजिट PMI के जून के आंकड़े 15 जुलाई को जारी होने वाले हैं।

मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ बढ़ी थी।

Official Website : https://www.nseindia.com/

ये भी पढे: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं पड़ेगी Aadhar Card की जरूरत

FII के आंकड़े पर नजर

Share Market में तेजी की वजह से विदेश निवेश में सुधार आया है। फेड रेट हाइक साइकिल संभवत: अपने पीक पर पहुंच गया है। और 2024 की शुरुआत मे ही में रेट कट की उम्मीद से भी ज्यादा विदेश निवेशक भारतीय बाजार में पैसा लगा रहे हैं।

मनीकंट्रोल के डेटा के मुताबिक, मई और जून में 27,000 करोड़ रुपए से ज्यादा विदेशी निवेश हुआ है। जून में डोमेस्टिक निवेशकों ने 4400 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जबकि मई में डोमेस्टिक निवेश 3300 करोड़ रुपए का हुआ था।

कच्चे तेल की कीमतें

क्रूड प्राइस मई 2023 से ही 70-80 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। इससे भी Share Market और इकोनॉमी को सपोर्ट मिल रहा है।

IPO

3 जुलाई से 7 जुलाई तक Share Market बाजार में दो IPO आने वाले हैं। इनमें से एक SME सेक्टर का और दूसरा मेनबोर्ड का इश्यू है।

4 जुलाई को Senco Gold का इश्यू खुल रहा है। कंपनी 405 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका इश्यू प्राइस 301-317 रुपए है और यह 6 जुलाई को बंद हो कहा है।

वहीं SME सेगमेंट में Alphalogic Industries का इश्यू आ रहा है। कंपनी 12.88 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। कंपनी का इश्यू 3 जुलाई को खुलेगा और 6 जुलाई को बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 96 रुपए है।

इसके साथ ही मुंबई की एक कंस्ट्रक्शन एवं डिवेलपमेंट कंपनी PKH Ventures का इश्यू 4 जुलाई को बंद हो रहा है। कंपनी ने 379 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था।

SME सेगमेंट के Global Pet Industries का इश्यू 3 जुलाई को बंद होगा। यह इश्यू 13 करोड़ रुपए का है। IT सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Synoptics Technologies और Tridhya Tech का इश्यू 5 जुलाई को बंद होगा।

फ्रोजेन बुफैलो मीट एक्सपोर्टर कंपनी HMA Agro Industries की लिस्टिंग 4 जुलाई को BSE-NSE पर होने वाली है। वहीं Veefin Solutions की लिस्टिंग 5 जुलाई को हो रही है। जबकि Essen Speciality Films, Greenchef Appliances, और Magson Retail and Distribution की लिस्टिंग 6 जुलाई को होने वाली है।

डिविडेंड का ऐलान

इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होने वाली हैं। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन लोगों के पास इन कंपनियों के शेयर हैं उन्हें डिविडेंड मिल सकता है। जिन कंपनियों के एक्स-डिविडेंड की तारीख अगले हफ्ते है उनमें से एक्सिस बैंक, ACC, अंबुजा सीमेंट, अदाणी एंटरप्राइज, अशोक लेलेन्ड, भारत फोर्ज, बायोकॉन, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, एम्फैसिस, IDBI Bank, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेस और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल शामिल हैं।

Updated: July 3, 2023 — 6:56 pm

Leave a Reply