Zimbabwe Out of World Cup 2023: ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 का सुपर सिक्स का एक रोमांचक मुकाबला बुलावायो शहर मे स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच था. यह मैच बेहद अच्छा रहा. जिसको स्कॉटलैंड ने 31 रनों से जीत लिया. इस हार के बाद अब Zimbabwe भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप अब वो नहीं खेल पाएगा. स्कॉटलैंड चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है.

Zimbabwe Out of World Cup 2023
, ICC cricket World cup qualifier 2023 Zimbabwe vs Scotland: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 का एक जबरदस्त सुपर सिक्स मैच बुलावायो में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुआ. इस कांटेदार मुकाबले को स्कॉटलैंड ने 31 रनों से रोमांचक जीत हासिल की स्कॉटलैंड ने Zimbabwe Out of World Cup 2023 को नॉकआउट कर दिया. वहीं Scotland चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है. इससे पहले वेस्टइंडीज का भी जिम्बाब्वे की तरह वर्ल्ड कप खेलने का सपना सुपर सिक्स मेच मे टूट चुका है.
इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बेटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 234 रन बनाए. जिम्बाब्वे का टूर्नामेंट में फॉर्म अच्छा रहा, पर निर्णायक मुकाबले में उनके बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह इतने मामूली लक्ष्य को भी वो पा न सके. जिम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 41.1 ओवर्स में 203 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई.
संबंधित खबरे ये भी पढे: वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेचैन हो रहा पाकिस्तान, PCB ने शहबाज शरीफ को…
ऐसा रहा स्कॉटलैंड का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
1999 – ग्रुप स्टेज
2007- ग्रुप स्टेज
2015- ग्रुप चरण
2023- चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है स्कॉटलैंड
Zimbabwe Out of World Cup 2023
क्रिस सोल ने पलटा मैच
स्कॉटलैंड टीम के लिए जीत के हीरो गेंदबाज क्रिस सोल रहे, उन्होंने नई गेंद के प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की हालत खराब कर दी. सोल ने क्रेग इरविन (2), सीन विलियम्स (12)और इनोसेंट काइया (12) पर आउट किया. क्रिस सोल ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके. जो जिम्बाब्वे की जीत का कारण बना.