Vedanta Share Price: आमतौर पर एक्स डिविडेंड के दिन शेयरों में गिरावट होती रहती है। शुरुआत ही में अलग ट्रेंड नजर आया था लेकिन दोपहर तक वेदांता के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई थी जिसके बाद शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट नजर आई।

Vedanta Share Price
Vedanta Share Price के लिए 30 मई की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन फिर शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई। सुबह जहां वेदांता के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 287.45 रुपए पर पहुंच गए थे वहीं दोपहर 12.45 पर वेदांता के शेयर 5.01 फीसदी टूटकर 285.10 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। 30 मई को Vedanta Share Price के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं। आमतौर पर एक्स डिविडेंड के दिन शेयरों में गिरावट आती है। शुरुआत में ट्रेंड अलग नजर आया था लेकिन दोपहर तक वेदांता के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई थी।
Vedanta हर शेयर पर दे रही है ₹18.50 का डिविडेंड
Vedanta Share Price के बोर्ड ने पिछले हफ्ते फिस्कल ईयर 2023-24 के लिए 18.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को अगले कुछ दिनों में डिविडेंड मिल जाएगा। डिविडेंड पेमेंट का रिकॉर्ड डेट आज यानि 30 मई 2023 को है। डिविडेंड डेट के मायने हैं कि जिन निवेशकों ने आज तक वेदांता के शेयर खरीदे हैं वो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
Vedanta के मार्च तिमाही के नतीजे कैसे रहे?
मई 2023 की शुरुआत में वेदांता ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च 2023 में वेदांता का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 56.3 फीसदी गिरकर 2,634 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में वेदांता का नेट प्रॉफिट 6,027 करोड़ रुपए था।
कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 5.4 फीसदी गिरकर 37,335 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की चौथी तिमाही में यह 39,342 करोड़ रुपए था। वहीं इस दौरान कंपनी का EBITDA 33.4 फीसदी गिरकर 8,754 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी को जिंक, लेड और सिल्वर से होने वाली आमदनी 4 फीसदी गिरकर 8,254 करोड़ रुपए रहा। एल्यूमीनियम से होने वाली आमदनी 19.8 फीसदी घटकर 12,396 करोड़ रुपए रहा। वहीं कॉपर और आयरन ओर (Iron Ore) सेगमेंट में भी तेजी आई है।
ये भी पढे: एक लीटर पेट्रोल में 27 KM दौड़ेगी देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, जानिए कार की…
Vedanta के शेयरों में क्या करें निवेशक?
अगर आपका भी वेदांता के शेयरों में निवेश है तो ब्रोकरेज की राय जरूर जान लीजिए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमोडिटी मार्केट कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है। महंगाई का दबाव, कमजोर मैक्रोइकोनॉमिक के बिगड़े हालात, चीन में कमजोर मार्केट और नकदी संकट के कारण चीन में डिमांड कम हुई है। इसका असर वेदांता के शेयरों पर नजर आ रहा है। पिछले एक साल में वेदांता के शेयर 8.70 फीसदी टूट चुके हैं।
ओफिसियल वेबसाईट: https://www.vedantalimited.com/