ODI World Cup2023: वनडे वर्ल्ड कप के 10 टीमों मे से 9 टीमें कोलिफ़ाई हो चुकी हैं. अब आखिरी स्थान के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में जंग है.

Andrew Balbirnie steps down from captaincy with immediate effect: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी ODI World Cup चार साल में एक बार खेला जाता है. हर देश की टीम का सपना वर्ल्ड कप खेलने का होता है. हालांकि, इस बार भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें नहीं दिखेंगी. दरअसल, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के अलावा आयरलैंड भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, जिसके बाद टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया.
इस दिग्गज प्लेयर ने छोड़ी कप्तानी
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. इसकी पुष्टि खुद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने की है. एंड्रयू बालबर्नी 2019 ODI World Cup के बाद से टीम के कप्तान थे. अब उनकी जगह आयरलैंड क्रिकेट ने फिलहाल ओपनर पॉल स्टर्लिंग को अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है.
संबंधित खबरे ये भी पढे: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर निकली भर्ती
जानिए कप्तानी छोड़ने के बाद क्या बोले एंड्रयू बालबर्नी
एंड्रयू बालबर्नी ने कहा, “बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों से इस टीम को लीड करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही. मुझमें विश्वास दिखाने और सपोर्ट करने के लिए साथी खिलाड़ियों, कोच और फैंस का मैं आभारी हूं.”
उन्होंने फिर कहा की, “मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, लेकिन मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा. साथ ही बैटिंग से योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. उम्मीद है अगले कुछ साल हमारे लिए अच्छे होंगे. सभी का शुक्रिया.”
Official Website: https://www.cricketworldcup.com/