ICC World Cup Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर ने तोड़ डाला विव रिचर्ड्स का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

ICC World Cup Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बास डी लीड ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के क्‍वालीफायर मुकाबले में एक नया इतिहास रच दिया। लीड पहले ही शानदार प्रदर्शन करके खिलाड़ी बन गए हैं जिन्‍होंने ICC World Cup Qualifiers 2023 मैच में ही शतक मारा और पारी में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही लीड ने वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड दिया।

ICC World Cup Qualifiers 2023

ICC World Cup Qualifiers 2023

New Delhi, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: नीदरलैंड्स ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड्स ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में स्‍कॉटलैंड को 43 गेंदें शेष रहते चार विकेट से हराकर कोलिफ़ाई कर दिया। नीदरलैंड्स वर्ल्‍ड कप 2023 में क्‍वालीफाई करने वाली पहली एसोसिएट टीम बनी।

बुलावायो में खेले गए मुकाबले में स्‍कॉटलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। नीदरलैंड्स की जीत के हीरो ऑलराउंडर बास डी लीड रहे, जिन्‍होंने 52 रन देकर पांच विकेट चटकाए और फिर 92 गेंदों में सात चौके व पांच छक्‍के की मदद से 123 रन बनाए। लीड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबर: ये भी पढे

बास डी लीड ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड?

ICC World Cup Qualifiers 2023: बास डी लीड ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करके वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लीड पांच विकेट लेने के अलावा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने में विव रिचर्ड्स से आगे रहे। बास डी लीड ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 123 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्‍होंने गेंदबाजी में 52 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

विव रिचर्ड्स लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने के मामले में बास डी लीड ने उनको पीछे छोड़ दिया। रिचर्ड्स ने 1987 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाए थे और पांच विकेट लिए थे। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान पॉल कॉलिंगवुड इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। 2005 में बांग्‍लादेश के खिलाफ कॉलिंगवुड ने शतक और पांच विकेट लेने का कमाल किया था। यूएई के रोहन मुस्‍तफा ने 2017 में पीएनजी के खिलाफ मैच में शतक जमाया और 5 विकेट लेने का कमान किया।

आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग इस लिस्‍ट के टॉप5 को पूरा करते हैं। स्‍टर्लिंग ने 2017 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में शतक ठोका और पांच विकेट लिए। बता दें कि बास डी लीड ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और पहली ही बार उन्‍होंने पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। यह नीदरलैंड्स के लिए अच्‍छे समय पर प्रदर्शन आया क्‍योंकि 12 साल के बाद ऑरेंज आर्मी ने वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए ICC World Cup Qualifiers 2023 किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *