ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मांगी है. ओडीआई (ODI) क्रिकेट वर्ल्ड 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाएगा है.

ICC ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. आईसीसी ने पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया था. ऐसा पहली बार होगा जब भारत अकेले ही पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी खुद करेगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है.
पीसीबी ने पाकिस्तान सरकार से परमिशन मांगी
ICC ODI World Cup 2023 में पाकिस्तानी टीम भी भाग लेने वाली है. पीसीबी ने शेड्यूल जारी होने के बाद कहा था कि वो सरकार से अनुमति मिलने के बाद अपनी टीम को भारत भेजेगा. अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मांगी है.
पीसीबी ने सरकार से पूछा है कि क्या पाकिस्तानी टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति है. यदि हां, तो क्या उसे किसी वेन्यू को लेकर आपत्ति तो नहीं है. वर्ल्ड कप का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान अहमदाबाद में मुकाबला नहीं खेलना चाहता था, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग नहीं मानी.
पीसीबी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘पिछले मंगलवार को ICC ODI World Cup 2023 कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ को लिखा था. इसकी एक प्रति हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (खेल) और विदेश मंत्रालय को भी भेज दिया था. हमने सरकार से भारत का दौरा करने की अनुमति मांगी है.’
पीसीबी ने कहा, ‘यह पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है कि वह अपनी टीम को भारत का दौरा करने की मंजूरी देती है या नहीं. हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे.’ उधर पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने की तैयारी कर रहा है. ये सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल उन पांच शहरों में जाएगा, जहां पाकिस्तान को अपने लीग मुकाबले खेलने हैं.
सूत्र ने बताया, ‘सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल उन स्थानों का निरीक्षण करने जाएगा जहां पाकिस्तान खेलेगा. प्रतिनिधिमंडल विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं और बाकी दूसरी चीजों का भी निरीक्षण करेगा. प्रतिनिधिमंडल चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद इन पाँच शहर का दौरा करेगा.’
- ओफिसियल वेबसाईट: https://www.icc-cricket.com/news/3558110
ICC ODI World Cup 2023
पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल
- 6 अक्टूबर vs क्वालिफायर 1, हैदराबाद
- 12 अक्टूबर vs क्वालिफायर 2 , हैदराबाद
- 15 अक्टूबर vs भारत , अहमदाबाद
- 20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
- 23 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
- 27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
- 31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
- 4 नवंंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
- 12 नवंंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता.
ODI World Cup 2023 | ICC ODI World Cup 2023 |
2023 world cup team list | asia cup 2023 | icc world cup 2023 points table |