GST Rate: देशभर में सस्ता होगा सामान, गाड़ी ख़रीदना. नया GST Rate होगा 11 जुलाई से लागू. नये स्लैब की जानकारी आयी सामने

GST Rate: देशभर में कई चीजें दोबारा से सस्ती होने जा रहीं हैं. देश में नए GST Rate नियमों को और उनके ऊपर लगने वाले कर को मंजूरी दी जाने वाली है। अगर आप भी वाहन खरीदना चाहते हो तो आपको नए GST नियम लागू होने पर मिलेगा सस्ता ओर होगा आपको ढेर सारा फायदा।

GST Rate

GST Rate: कोनसी चीज मे होगा फेरफार

जीएसटी परिषद सिनेमाघरों में परोसे जाने वाले भोजन या पेय पदार्थों पर कर की दर कम करने का फैसला ले सकती है सूत्रों के मुताबिक ये जानने को मिल रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी निर्धारण और बहु-उपयोगी वाहनों ( एमयूवी) पर 22 फीसदी उपकर लगाने पर विचार हो सकता है। 11 जुलाई को होने वाली परिषद की बैठक में इनके प्रस्ताव रखे जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली परिषद की यह 50वीं बैठक होगी।

एकदम सस्ता हो जाएगा सिनेमा हॉल में यह सारा चीज

कर निर्धारण से संबद्ध फिटमेंट समिति ने सिफारिश की है कि सिनेमा हॉल में भोजन, पेय पदार्थों पर जीएसटी को पांच प्रतिशत किया जाए।

कैंसर की आयातित दवा पर छूट

परिषद कैंसर के इलाज में उपयोगी व्यक्तिगत रूप से आयातित दवा डिनुटूक्सिमैब (क्वारजीब) को कर पर छूट दे सकती है। वर्तमान में इस दवा के आयात पर 12 प्रतिशत एकीकृत जीएसटी लगता है। समिति ने कहा कि जिस दवा की लागत 36 लाख रुपये है, उसे जीएसटी से छूट दी जानी चाहिए। अभी यह 18 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *